Manu Bhaker, Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आठवां दिन है। पेरिस ओलंपिक में आज महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) से पदक की उम्मीद थी। जो इस ओलंपिक में पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। लेकिन, वह पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं। तीसरा पदक जीतने से चूकने के बाद भारत की शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने कहा, ‘हमेशा नेक्ट टाइम होता है। मैं अभी आगे की ओर देख रही हूं, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’
इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की ने रजत पदक जीता। जिन और कैमिली के 37-37 अंक थे, इसलिए शूटआउट का सहारा लिया गया। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में कुल 8 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।
Paris Olympics 2024: इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
इसके अलावा भारत को आज तीरंदाजी में भी पदक की उम्मीद है। दीपिका कुमारी और भजन कौर महिला व्यक्तिगत दौर में उतरेंगी और इस स्पर्धा के पदक मैच आज होने हैं। साथ ही पुरुष खिलाड़ी निशांत देव मुक्केबाजी में, गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा गोल्फ में प्रतिस्पर्धा करेंगे। निशानेबाजी में महिलाओं का स्कीट दौर शुरू होगा, जिसमें माहेश्वरी चौहान और राइज ढिल्लन चुनौती पेश करेंगी।
ये भी पढ़ेंः-Paris Olympics: भारत का एक और मेडल पक्का ! Lakshya Sen ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Paris Olympics 2024: भारत के अब तक मिला-जुला रहा सफर
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक-2024 के आखिरी सात दिन भारत के लिए मिले-जुले रहे हैं। देश को निशानेबाजी में तीन पदक मिले हैं, जिनमें से दो मनु भाकर ने जीते हैं। लेकिन कुछ दावेदार पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी, लेकिन वह पदकों की हैट्रिक नहीं लगा सकीं। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भी पदक की उम्मीद तोड़ दी।