Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशघर में हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी...

घर में हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्रामः मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में पहली बार एक घर से हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इससे आसपास के लोग दहशत में हैं। सूचना मिलने पर एसीपी सदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यहां घर में हैंड ग्रेनेड और बम कैसे पहुंचे।

पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी सेक्टर-31 स्थित एक घर में बम और अन्य खतरनाक हथियार रखे हुए हैं। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर सुरक्षा घेरा बनाया। इसकी सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानेसर को दी । एनसीजी की बम निरोधक टीम सेक्टर-31 पहुंची। पुलिस और एनएसजी कमांडो ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान घर के शौचालय में हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। बाद में क्षेत्र के पार्क में गहरा गड्ढा खोदकर उन्हें डिफ्यूज करने की तैयारी की गई।

इस दौरान आसपास की सड़कों में आवागमन बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घर का मालिक दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रविंद्र अग्रवाल है। डीसीपी राजीव देसवाल का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-बेटी की अपील पर 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, 67 वारदातों में था वांटेड

इस घटना के बाद गुरुग्राम जिला पुलिस चौकस हो गई। जिला के सभी नाकों, सीमाओं पर पुलिस ने लोगों को रुकवाकर वाहनों की तलाशी ली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि इस घर में हैंड ग्रेनेड कहां से और किसके द्वारा पहुंचाए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें