उत्तर प्रदेश Featured

शामली में NIA ने की ISI के संदिग्ध एजेंट कलीम के परिवार से पूछताछ, जानें मामला

NIA interrogated family ISI agent Kaleem   शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह एसटीएफ के साथ मिलकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट कलीम के घर पर छापा मारा। इसके बाद उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई।

कई दस्तावेज बरामद

एनआईए ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एनआईए और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआं रोड स्थित कलीम के घर पर छापा मारा। कलीम की मां, पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से भी करीब चार घंटे तक पूछताछ की गयी। इस दौरान जांच एजेंसी को घर से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इसके बाद टीम यहां से रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। सिर्फ एनआईए की छापेमारी की सूचना है। यह भी पढ़ें-Sara Ali Khan: सारा अली खान ने सिर्फ 2 हफ्ते में घटाया बेली फैट, दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशन

लगातार ISI के संपर्क में रहा

गौरतलब है कि 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड निवासी कलीम को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कलीम पर आईएसआई का संदिग्ध एजेंट होने का आरोप है और वह लगातार पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में है। उसका भाई तहसीम भी ISI के संपर्क में है। इन दोनों के संपर्क में सहारनपुर निवासी यूसुफ समशी था। उन्हें फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था। व्हाट्सएप पर भारत के सैन्य इलाकों और अन्य स्थानों की तस्वीरें भी भेजी गईं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)