Sara Ali Khan: सारा अली खान ने सिर्फ 2 हफ्ते में घटाया बेली फैट, दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशन

294

Sara-Ali-Khan

Sara Ali Khan Lost Belly Fat, मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। कभी उनके लुक्स को लेकर तो कभी लव लाइफ और अफेयर्स को लेकर। सारा ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी लाइमलाइट बटोर थी। जहां पिंक कलर के आउटफिट में सारा अली खान कमाल दिख रही थीं। अब पार्टी के एक दिन बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिर्फ दो हफ्ते में अपने पेट की चर्बी कम कर ली है। उन्होंने एक फोटो शेयर कर अपना ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है।

सारा ने दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशन

दरअसल मंगलवार को सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने हुए जिम के फर्श पर बैठी नजर आ रही हैं और अपने पेट की चर्बी को थामे हुए हैं। वह उदास चेहरे के साथ कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। बाकी दो तस्वीरों में सारा एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपने टोन्ड एब्स और बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं। सारा परफेक्ट फिगर के साथ अपने फिटनेस लक्ष्य को हासिल कर रही हैं।

ये भी पढ़ें..आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई सच्चाई

sara-alli

बेली फैट घटाने पर सारा को हो रहा गर्व

तस्वीरें शेयर कर ‘केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस ने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं इस टॉप इमेज को अपलोड करने में बहुत असहज महसूस कर रही हूं। लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने इसे 2 हफ्ते में कर लिया। वजन की समस्या हमेशा से मेरे लिए एक समस्या रही है। यह एक समस्या रही है।” संघर्ष, इसलिए मुझे ट्रैक पर रखने के लिए डॉ. सिद्धांत भार्गव और फूड टेलर को धन्यवाद। छुट्टियों की कैलोरी को अलविदा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात अपराध बोध से छुटकारा पाना है।” उन्होंने कहा, ”फिटनेस यह एक यात्रा है… तो बस चलते रहिए।”

sara-alli-khan

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पिंक लहंगे में पहुंची थीं सारा

बता दें कि हाल ही में सारा अली खान मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पिंक लहंगे में पहुंची थीं। उन्होंने लहंगे के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया था। मैचिंग स्टड और हेयर बन में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की अगली फिल्में ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो…इन डिनो’ और ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आएंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)