Featured राजस्थान राजनीति

मंत्री गुढ़ा को धारीवाल ने लात मारी..अमीन कागजी संग मंत्रियों ने पीटा, विधायक बोले- 'मैं गवाही देने को तैयार'

Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh
Chittorgarh MLA Chandrabhan Singh चित्तौड़गढ़ः राजस्थान में कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (Chandrabhan Singh) ने शनिवार को गहलोत सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा में मेरी आंखों के सामने कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा के साथ मारपीट की गई। कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने मेरे सामने ही राजेंद्र गुढ़ा को लात मारी और अन्य विधायकों ने भी उनकी पिटाई की। मैं इसकी गवाही देने को तैयार हूं। यह आरोप चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भारतीय जनता पार्टी के 'राजस्थान नहीं सहेगा' अभियान के तहत शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लगाया है।

मेरे सामने मारी लात

विधायक आक्या (Chandrabhan Singh) ने प्रेस वार्ता के दौरान लाल डायरी दिखाई और कहा कि मैं सामने हूं, राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में आग्रह किया कि इसे डायरी में पेश किया जाए। शांति धारीवाल ने मेरे सामने उसे लात मारी। अमीन कागजी ने उनके साथ मारपीट की। कांग्रेस सरकार के कई मंत्रियों की गाज गिरी। कई विधायक लड़े। हमने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में उन्हें रिहा कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। जिस तरह से उनके मंत्री को मारपीट कर बाहर निकाला गया। गार्डों ने उनके साथ मारपीट भी की। ये भी पढ़ें..CM बघेल ने मोर बिजली एप के नए वर्जन 2.0 को किया लांच, उपभोक्ताओं को अब घर बैठे मिलेगी 36 प्रकार की सेवाएं

विधायक आक्या ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

विधायक आक्या ने कहा कि मैं कल्पना कर सकता हूं कि राजेंद्र गुढ़ा एक ताकतवर आदमी थे। अगर कोई कमजोर व्यक्ति होता तो कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों पर धारा 307 लगा दी गई होती। ये सारी परिस्थितियां मेरे सामने घटित हुईं, अगर कहीं गवाही देने की जरूरत पड़ी तो मैं गवाही देने को तैयार हूं। विधायक आक्या के इस आरोप के बाद प्रदेश की सियासत में कहीं न कहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आक्या ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)