Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराज्यमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, जून तक सभी कार्यों को...

राज्यमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, जून तक सभी कार्यों को पूरा कराने के दिए निर्देश

jaunpur-review-meeting

जौनपुर: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में सोमवार को अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। निरीक्षण भवन में समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 25 मार्च तक गोमती नदी पर पुल निर्माण का काम पूर्ण कराकर पूर्व में टैप किये गये 04 नालों के अतिरिक्त अन्य 04 नालों की टैपिंग का कार्य कराया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि 15 अप्रैल तक 9 वे एवं 10 वें नालों की टैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाए और मई तक चहारसू चौराहे से हनुमान घाट तक ट्रैक सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर समस्त चौदह नालों की ट्रैपिंग का कार्य पूर्ण करते हुए योजना की शत प्रतिशत भौतिक प्रगति सुनिश्चित किया जाए। राज्यमंत्री ने कहा कि अमृत कार्यक्रम हेतु 30 अप्रैल तक अवशेष 2 किमी सड़कों के स्थायी पुर्नस्थापन का कार्य किसी भी दशा में पूर्ण किया जाए और एक सप्ताह के अन्दर कार्यस्थल पर श्रमिकों की संख्या 350 सुनिश्चित करते हुए अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह कार्यों की प्रगति से अवगत कराया जाए और प्रत्येक दशा में योजना के समस्त कार्यों को जून तक पूर्ण किया जाए।

ये भी पढ़ें..हेल्थ रैंकिंग में झांसी प्रदेश में अव्वल, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय जौनपुर (अमृत कार्यक्रम हेतु), परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण इकाई उप्र जल निगम ग्रामीण वाराणसी (नमामि गंगे कार्यक्रम हेतु) तथा कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें