नई दिल्लीः वाहन निर्माता कम्पनियों के लिए नवम्बर का महीना बेहतर साबित हुआ है। कई कम्पनियों की बिक्री में इस महीने में जबरदस्त उछाल आया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई), हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कई कम्पनियों की बिक्री सालाना आधार पर अच्छी खासी बढ़ी है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि नवम्बर महीने में उसकी कुल थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई रही, जबकि कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी। इसी तरह एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 1,39,306 इकाई रही है, जबकि उसने नवम्बर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी।
इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज जारी बयान में बताया कि नवम्बर में उसकी कुल बिक्री 36 फीसदी बढ़कर 64,004 इकाई हो गई। कम्पनी ने नवम्बर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी। एचएमआईएल की नवम्बर महीने में घरेलू बिक्री 30 फीसदी बढ़कर इस वर्ष नवम्बर में 48,003 इकाई हो गई, जबकि कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में 37,001 इकाई बेचे थे।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने जारी एक बयान में कहा कि हमारी सालाना बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई, जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है। एक अन्य वाहन कम्पनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही, जबकि कम्पनी ने पिछले साल नवम्बर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी थीं। इसके अलावा, वाहन कम्पनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गई।