प्रदेश राजस्थान

Online gaming में विवाहिता का ब्रेन वॉश कर कराया धर्मपरिवर्तन, नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग...

Now a case of religious conversion through online gaming in Maharashtra, one arrested
  online-gaming-conversion-in-ahmednagar-maharashtra जयपुरः सीकर जिले में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इसमें एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक शादीशुदा महिला का ब्रेनवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन कराया और वह हर्षिता से हानिया बन गई। इससे पहले विवाहिता को नमाज और दुआ पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई और संदेश भेजे गए। परिजनों ने एसपी को शिकायत देकर विवाहिता की सुरक्षा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सीकर सदर थाना इलाके में धर्म परिवर्तन कर रहने वाली विवाहिता ने कबूल किया है कि उसका पति विदेश में रहता है। समय बिताने के लिए उसने ऑनलाइन गेमिंग का रुख किया। उन्होंने फ्री फायर गेम खेलना शुरू किया और इसी दौरान एक ग्रुप लव लाइफ से जुड़ गईं। उसकी जान-पहचान तैयब खान से हो गयी। उसने बताया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है और उसकी कपड़े की दुकान है। उससे दोस्ती होने पर वह घंटों बातें करता था और उसके इंस्टाग्राम से जुड़ गया। इसके बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में ही रहने लगी। परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के बाद तैयब ने उससे प्यार का नाटक किया और उसे इस्लाम धर्म अपनाने और नमाज पढ़ने के लिए कहा। इसके बाद तैय्यब ने धीरे-धीरे उसे इस्लाम के बारे में बताना शुरू किया। उर्दू और अरबी न आने पर तैयब ने नमाज और दुआ पढ़ने के तरीके ऑनलाइन भेजे। एक संदेश भेजकर उन्हें फॉलो करने के लिए कहा। यह सिलसिला कई दिनों तक चलने के बाद वह भी इसमें रुचि लेने लगी और नमाज और दुआ पढ़ना सीख गई। पहनने के लिए बुर्का जैसा गाउन मिला और उसने अपना नाम भी हर्षिता से बदलकर हनिया रख लिया। विवाहिता के भाई ने बताया कि जब उसने बहन को कपड़े के तौर पर बुर्का पहना हुआ देखा तो उसे शक हुआ। पता चला कि बहन ने माथे पर बिंदिया लगाना और मांग भरना छोड़ दिया है। वह अपने छोटे बेटे के प्रति लापरवाह हो गई हैं और धीरे-धीरे उन्होंने खुद को पूजा-पाठ और मंदिर से दूर कर लिया है। एक दिन मैंने उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें इस्लाम से जुड़ी चीजें मिलीं। समझाने पर वह सभी को दूर रहने और पहले की तरह न रहने की चेतावनी देने लगी। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को एसपी से मिलकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तैयब खान और उसके साथी साबिर के खिलाफ शिकायत दी गई है। पीड़िता ने बताया कि तैयब ने इस्लाम नहीं अपनाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। उसका ब्रेनवॉश कर उसके आधार कार्ड की फोटो मांगी। जब तैयब से उसका आधार कार्ड और आईडी मांगी गई तो उसने इनकार कर दिया। यह भी पढ़ेंः-Cloudburst: कुल्लू के पास बादल फटा, पानी में बह गए दर्जनों वाहन तैयब पठान ऑफिशियल जीरो सेवन नाम से एक आईडी चला रहा है। जब परिजनों को सच्चाई पता चली तो उन्होंने एक रिश्तेदार से तैय्यब के बारे में बात कर उसका सिम अपने साथी को दे दिया। शनिवार देर शाम महिला के परिवार ने शिकायत वापस ले ली। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)