राजनीति हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील, बोले- बूथ स्तर तक पहुंचाएं...

Anurag Thakur made this appeal to the workers

हमीरपुरः वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर मंडल के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने बूथ पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं और इस बार रिकॉर्ड मतों से केंद्र में सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत हैं और यह सम्मेलन भाजपा कार्यकर्ताओं के संकल्प की पराकाष्ठा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भाजपा के चार कमल और भारत में 400 कमल खेलेंगे। इसके साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस दौरान हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा, जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक उर्मील ठाकुर, प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, मंडल अध्यक्ष कांत शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनता ही तय करेगी सबकुछ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे घर-घर जाकर जनता को बीजेपी सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए पहले से भी बड़ा लक्ष्य तय किया है और फसल कटाई व अन्य सभी काम छोड़कर पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर कमल खिलाने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि जनता सबसे बड़ी है और जनता ही तय करेगी कि क्या हुआ और क्या नहीं।

ममता पर बोला हमला

बंगाल में सुरक्षा बलों पर हो रहे हमले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता के राज में बम धमाके और गोला-बारूद आम बात हो गई है, कर्नाटक में बम धमाके होते हैं और पश्चिम बंगाल में शरण दी जाती है, भ्रष्टाचार चरम पर है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है। ममता बनर्जी कभी-कभी अपने भ्रष्ट अधिकारियों और आतंकवादियों को बचाने के लिए किसी के लिए खड़ी हो जाती हैं।

यह भी पढ़ेंः-विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- केवल मंदिर नहीं, राम नाम सत्य भी...

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को करारी हार देकर करारा जवाब दिया है क्योंकि भ्रम फैलाने का काम बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि अब चुनाव ईबीएम से होंगे और बेवजह मुद्दा बनाने की कोशिश अब नाकाम हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)