महाराष्ट्र

स्टार प्रचारक का पद छोड़ने के बाद बोले नसीम, नहीं छोड़ेंगे पार्टी

Naseem said after leaving the post of star campaigner

मुंबईः स्टार प्रचारक का पद छोड़ने के एक दिन बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और चर्चा करेंगे।

पद छोड़ने पर दी सफाई

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से नाराज नसीम खान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने उन्हें उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। इस सीट पर वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। इसलिए वह आगे प्रचार नहीं करेंगे। नसीम खान ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए कई राज्यों में प्रचार किया था।

यह भी पढ़ेंः-विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- केवल मंदिर नहीं, राम नाम सत्य भी...

कांग्रेस में रहकर लड़ेंगे लड़ाई

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति सभी धर्मों, समुदायों और समाज को एक साथ लेकर चलने की है। महाराष्ट्र की कई सीटों पर मुस्लिम समुदाय की आबादी 20 फीसदी तक है। इन इलाकों से जब उनसे पूछा जा रहा है कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया तो वे इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। नसीम खान ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस के एक नेता शीर्ष नेतृत्व को गलत जानकारी दे रहे हैं। इससे महाराष्ट्र में कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। AIMIM के जलील खान ने नसीम खान को पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया था। इससे जुड़े सवाल पर नसीम खान ने कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे। हम कांग्रेस में रहकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)