Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशManipur violence: अधिवक्ता संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से सामने किया प्रदर्शन

Manipur violence: अधिवक्ता संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से सामने किया प्रदर्शन

 

नई दिल्ली: अखिल भारतीय वकील संघ की दिल्ली राज्य इकाई ने शुक्रवार को मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद यूनियन के राज्य सचिव सुनील कुमार ने दिल्ली में मणिपुर के रेजिडेंट कमिश्नर को अपनी मांगें सौंपीं।

सुप्रीम कोर्ट के सामने सभा का आयोजन

प्रदर्शनकारी वकीलों ने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। यूनियन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सामने एक सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के महासचिव और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील पीवी सुरेंद्रनाथ ने कहा कि मणिपुर में कानून का राज खत्म हो गया है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. राज्य पिछले ढाई महीने से हिंसा की चपेट में है।

यह भी पड़ेंः-हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

वीडियो वायरल होने पर भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

संघ की दिल्ली राज्य इकाई के सचिव अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को हिंसक और बर्बर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिला वकीलों में काफी गुस्सा है, यही वजह है कि वे आज सड़कों पर उतर आई हैं। एफआईआर 18 मई को दर्ज की गई थी, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। केंद्र व राज्य सरकार मूकदर्शक बनी रही। सभा को अखिल भारतीय वकील संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें