उत्तर प्रदेश Featured

Magh Purnima 2024: संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान का सिलसिला जारी

Magh Purnima 2024, प्रयागराजः दुनियाभर में तीर्थराज के रूप में विख्यात प्रयागराज के संगम तट पर शनिवार को माघ पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पतित पावन मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के तट पर कल्पवास कर रहे लोग माघ पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। श्रद्धाओं का ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान का सिलसिला जारी।

मकर संक्रांति पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

पूरे मेला परिसर में तिल रखने की जगह नहीं है। माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में साधु-संत भी यहां पहुंचे हैं। माघ पूर्णिमा स्नान के लिए मेला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं। प्रयागराज मेला प्रशासन के मुताबिक, माघ मेला 2024 के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति के मौके पर करीब 20 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई था। ये भी पढ़ें..संत रविदास जयंतीः राष्ट्रपति ने लोगों को बधाई दी, पीएम ने किया प्रतिमा का अनावरण

संतों के शिविरों में भी की गई विशेष तैयारियां

वहीं माघ पूर्णिमा स्नान के लिए संतों के शिविरों में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। जैसे-जैसे विदाई की घड़ी नजदीक आ रही है, कल्पवास कर रहे श्रद्धालु भावुक हो रहे हैं। श्रद्धालुओं में कल्पवास पूरा होने की खुशी तो है, लेकिन साथ ही आस्था की नगरी छोड़ने का गम भी है। बता दें कि माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ माघ मेला क्षेत्र लगभग खाली हो जाएगा। हालांकि, माघ मेले का औपचारिक समापन 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)