देश Featured राजनीति

Lok Sabha Election 2024: इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, यहां देखें इलेक्शन का फुल शेड्यूल

lok sabha election 2024 schedule
Lok Sabha Election 2024 schedule, नई दिल्लीः भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। लोकसभा की 543 सीटों के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

सात चरणों में होगा मतदान

  • 19 अप्रैल पहला चरण (21 राज्यों की 102 सीटें)
  • 26 अप्रैल दूसरा चरण (13 राज्यों की 89 सीटें)
  • 7 मई तीसरा चरण (12 राज्यों की 94 सीटें)
  • 13 मई चौथा चरण (10 राज्यों की 96 सीटें)
  • 20 मई पांचवां चरण ( 8 राज्यों की 49 सीटें)
  • 25 मई छठा चरण (7 राज्यों की 57 सीटें )
  • 1 जून सातवां चरण (8 राज्यों की 57 सीटें)
  • 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

96.8 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

बता दें कि लोकतंत्र के सबसे पड़े पर्व में इस बार 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है। इसमें पहली बार वोट करने वालों की संख्या 1.82 करोड़ है। इस बार युवा मतदाताओं में 21 से 29 साल के मतदाताओं का आंकड़ा भी शामिल किया गया है, जिनमें से 19.74 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। ये भी पढ़ें..MP की 29 सीटों पर चार चरणों में वोटिंग, जानिए आपके जिले में किस तारीख को होगा मतदान इसके साथ ही बुजुर्ग वोटर्स की संख्या भी चुनाव आयोग ने बताई है, जिसमें 85 साल से ज्यादा उम्र के 82 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे हैं। इसके अलावा 100 साल की उम्र से ज्यादा के 2.18 लाख मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस बार ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 48 लाख है। 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। इसके साथ ही 2.18 लाख सर्विस इलेक्टर्स हैं। Lok-Sabha-Election-2024

इस बार महिलाएं भी बढ़-चढ़कर लेंगे हिस्सा

इस बार लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में महिलाओं के भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बार 18 से 19 साल की महिला मतदाताओं की संख्या 85.3 लाख है. इसके साथ ही देशभर में 12 राज्य ऐसे हैं जहां पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं का अनुपात 1000 हजार से भी ज्यादा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी कहा गया है कि वे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें और उन्हें लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में अपनी भागीदारी के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करें। इस बार नए मतदाता हमारे राजदूत होंगे और उम्मीद है कि वे अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)