विशेष

लखनऊ में लगातार घट रहे कोरोना मामले, ऐसे नीचे गिर रहा ग्राफ

BMC Medical staff conducting rapid antigen test at Navjeevan society
लखनऊः राजधानी में अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन अभी बेहद सावधान रहने की जरूरत है। वैक्सीन आने तक लोगों को अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है, हालांकि सितंबर की अपेक्षा संक्रमित हो रहे मरीजों की संख्या कम हो रही है। राजधानी में अब धीरे-धीरे हाॅटस्पाॅट की संख्या घटती जा रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में छुट्टियां अधिक होंगी और लोग घरों से बाहर ज्यादा निकलेंगे, इसलिए अब ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है। स्वाथ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर मंगलवार को इंदिरानगर में 27, आलमबाग में 16, गोमतीनगर में 23, मड़ियांव में 14, रायबरेली रोड के क्षेत्रों में 28, अलीगंज में 10, चैक में 19, तालकटोरा में 11, विकासनगर में 10, जानकीपुरम में 12, कैन्ट में 16, महानगर में 12 और हसनगंज में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अभी आपको दो गज की दूरी मास्क जरूरी के साथ सभी सावधानियां अपनानी होंगी, जो लाॅकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जारी की थी। 87 मरीजांे को हास्पिटल का आवंटन किया गया है। इनमें 53 मरीज भर्ती कराए गए हैं। शेष 34 मरीजों ने होम आईसोलेशन में रहने की सहमति की जतायी थी। राहत की बात यह है कि सितंबर की तुलना करें तो अक्टूबर में मरीज काफी कम हुए हैं। राजधानी में डेढ़ माह बाद सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम 307 पहुंची है। 10 अक्टूबर को 317 संक्रमित मरीज मिले थे। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 457 मरीजों के ठीक होने पर छुट्टी कर दी गई है। केवल शहर में सोमवार को सर्विलांस एवं काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6,261 लोगों के कोरोना जांच हेतु नमूने लिये गये। लखनऊ में सितंबर में कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार का आंकड़ा पार कर गए थे। वहीं अक्टूबर के 12 दिन में यह आंकड़ा पांच हजार के भीतर सिमट गया है। कोरोना की जांच साढ़े छह हजार से अधिक हो रही है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। हर दिन घट रहा ग्राफ एक अक्टूबर से यदि कोरोना मरीजों की संख्या पर नजर दौड़ाया जाए तो पता चलता है कि यहां हर दिन मरीजों की संख्या कम हो रही है। 3 अक्टूबर को 478, 6 को 428, 8 को 403 और 10 अक्टूबर के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 300 तक सिमट गया है। इस घटोतरी को देखते हुए लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। कम किए गए हाटस्पाॅट सितंबर महीने में गोमतीनगर और इन्दिरा नगर में मरीजों की संख्या 85 तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 30 के भीतर आ गई है। कई इलाकों में यह संख्या 10 से भी कम हो गई है। इंदिरा नगर में 354, गोमतीनगर में 338 और पीजीआई में 245 हाटस्पाॅट बन गए थे। अक्टूबर में वह अब घटकर 100 के भीतर आ गए हैं। यह भी पढ़ें: आसान भाषा में कानून की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब प्रोटोकाल का करें पालन प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि आने वाले पर्वों पर कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन अवश्य करें। संक्रमण से स्वयं बचें और दूसरों को बचाने का प्रयत्न करें। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें। कोरोना महामारी से बचने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग और प्राणायाम करना चाहिए। इसके साथ ही त्यौहारों के अवसरों पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें।