उत्तर प्रदेश Featured

हज यात्रियों का कराया गया टीकाकरण, बताए गए हज के अरकान

haj-yatri-ka-tikakaran


Bareilly: दरगाह आला हज़रत पर आज़मीन-ए-हज को ट्रेनिंग देने व टीकाकरण करने के लिए कैम्प का आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में आज़मीन हज का टीकाकरण किया गया। बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय टीम ने DIO डॉक्टर प्रशांत रंजन नेतृत्व में किया।  

अगले माह से शुरू होगा हज का सफर 

वहीं जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि, मुक़द्दस हज का सफर अगले माह शुरू जो जाएगा। बरेली समेत हिदुस्तान भर के लाखों आज़मीन हज फ्लाइट का शिड्यूल जारी होते ही सऊदी अरब रवाना होगें। वहीं हज यात्रियों की सहूलियत के लिए दरगाह पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी की सदारत में दरगाह स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम मे कैम्प का आगाज़ तिलावत-ए-क़ुरान से हुआ। 

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील, बोले- बूथ स्तर तक पहुंचाएं...

 इसके बाद मुफ़्ती अय्यूब खान नूरी ने हज के अरकान बताए। जिसमें हज के दौरान अदा की जाने वाली रस्में,काबे शरीफ का तवाफ़,अहराम बांधने का तरीका,शैतान की कंकरीट मारने के अलावा सफा और मरवा,मिना अरफात के मैदान में अदा की जाने वाली रस्में व इबादत का तरीका बताया। बता दें, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर मोहम्मद फिरोज और शाहिद हुसैन, के साथ तमाम डॉक्टर्स मौजूद रहें। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)