Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशलाडली बहना योजना से बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेंगी, बोले सांसद सुधीर...

लाडली बहना योजना से बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेंगी, बोले सांसद सुधीर गुप्ता

Ladli Bahna Yojana MP Sudhir Gupta

मंदसौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के जंबोरी मैदान से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना व देखा। इस योजना के माध्यम से अब मध्य प्रदेश में महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह की राशि मिलेगी। योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 25 मार्च से होगी।

इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त 10 जून को मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर, उपाध्यक्ष चावला, बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित सभी जिलाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से मध्यप्रदेश की बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेंगी। बेटियाँ प्यारी और काबिल बेटियाँ होती हैं, आज बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं। वह विशेष रूप से मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें-Lucknow: यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन बने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विराज सागर दास…

विधायक सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जो महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लेकर आया है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना पर आधारित गीत का विमोचन किया गया। इस गीत को लाल बहादुर शास्त्री ने लिखा था। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें