Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ धाम में सबसे बड़ी धांधली! मंदिर के गर्भगृह में लगा 1.25...

केदारनाथ धाम में सबसे बड़ी धांधली! मंदिर के गर्भगृह में लगा 1.25 अरब का सोना पीतल में बदला

kedarnath-temple-gold-scam

kedarnath temple gold scam: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगाई गईं सोने (kedarnath temple gold scam) की परतों को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है। चारधाम महापंचायत उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बीकेटीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केदारनाथ के तीर्थ पुजारियों का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगा सोना पीतल में बदल गया है। उन्होंने अधिकारी और मंदिर समिति को घेरते हुए कहा कि इसमें सवा सौ करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।

 वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संतोष त्रिवेदी सोने (kedarnath temple gold scam) की परत जड़ित प्लेटों पर सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति ने वीडियो में दी जा रही जानकारी का खंडन करते हुए इसे भ्रामक बताया है। दरअसल, चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है। उन्होंने अधिकारी एवं मंदिर समिति को घेरते हुए कहा कि गर्भगृह में सोने की परत लगाने में सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, 400 से ज्यादा पेड़ गिरे

पीतल में बदला सोना

संतोष त्रिवेदी ने कहा कि बीकेटीसी, सरकार या प्रशासन, जिसने भी ये कार्य किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। आरोप है कि सोना लगाने से पहले बीकेटीसी ने इसकी जांच क्यों नहीं कराई? जब तीर्थ पुरोहित सोने के आवेदन का लगातार विरोध कर रहे थे तो जबरन यह काम कराया गया। सोने के नाम पर सिर्फ पीतल को सींचा गया है। संतोष त्रिवेदी ने कहा कि अगर जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो तीर्थपुरोहित उग्र आंदोलन करेंगे।

वहीं बीकेटीसी के कार्यपालक अधिकारी आरसी तिवारी ने एक पत्र जारी कर इसका खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों और गहनों पर सोने की परत चढ़ाने का काम पिछले साल अवैध तरीके से किया गया था।

केदारनाथ गर्भगृह 14.38 करोड़ का सोना लगाया गया था

आर.सी. तिवारी ने बताया कि इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत एक अरब पंद्रह करोड़ रुपये बताई गई। यह बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है। बीकेटीसी ने स्पष्ट किया कि केदारनाथ गर्भगृह में 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य 14.38 करोड़ है। स्वर्ण जड़ित कार्य के लिए इस्तेमाल कॉपर की प्लेटों का कुल वजन 1,001.300 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि भ्रामक जानकारी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें