PM Modi ने काजीरंगा में ऐसे की जंगल सफारी, पार्क में बिताई रात.. हाथी की भी सवारी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

PM Modi

PM Modi in Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और असम के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी शनिवार सुबह-सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व के अंदर हाथी और जीप की सफारी की। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान पहले पार्क के 'सेंट्रल कोहोरा रेंज' के मिहिमुख क्षेत्र में एक हाथी की सवारी की और फिर एक जीप की सवारी की।

पीएम मोदी ने जंगल में दो बिताए

Kaziranga National Park me pm modi ki jangalsaphaari

इस दौरान पीएम मोदी के साथ बागवानी निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल पीएम उत्तर पूर्वी राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर है वह शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। असम पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में 'सेंट्रल कोहोरा रेंज' के पास पुलिस गेस्ट हाउस में रात बिताई। इसके बाद सुबह-सुबह पार्क की सैर पर निकले। पीएम मोदी वहां करीब दो घंटे बिताए।

ये भी पढ़ें..Pm Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज दो दिसवीय दौरे पर पहुंचेंगे काशी, ये है पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी साझा की खूबसूरत तस्वीरें

Kaziranga National Park me pm modi ki jangalsaphaari

इस दौरान मोदी ने जानवरों की तस्वीरें भी लीं। पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर किसी को इस नेशनल पार्क में आना चाहिए। उन्होंने एक्स पर हाथियों को गन्ना खिलाते हुए तस्वीर भी साझा। पीएम ने लिखा कि यह स्थान गैंडें के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां हाथियों की संख्या भी बहुत अधिक है।

Kaziranga National Park me pm modi ki jangalsaphaari

अरुणाचल में 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी जंगल में सफारी के बाद सीधे अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वो जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा तवांग में वे 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का भी उद्घाटन करेंगे। जो अरुणाचल के तवांग को असम के तेजपुर से जोड़ेगी।

Kaziranga National Park me pm modi ki jangalsaphaari

इतना ही नहीं जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और उसके बाद पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)