जगदलपुर (Jagdalpur): कलेक्टर विजय दयाराम ने महतारी वंदन योजना के तहत बैंक खातों में आधार से लिंक न होने वाले खातों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन आवेदनों में गलत प्रविष्टि के लिए एक पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत एवं समय सीमा के संबंध में विभागवार समीक्षा एवं आवश्यक समाधान के निर्देश दिये. कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों के भौतिक सत्यापन में सामग्री कम पाये जाने पर वसूली कार्य में राशि जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सभी एसडीएम कुर्की की कार्रवाई करें। उन्होंने नये एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
लक्ष्य के आधार पर कार्य करने के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत विकासखण्डवार केवाईसी की समीक्षा करने तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विभाग के लक्ष्य के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। केसीसी के तहत आधार सीडिंग का भी निरीक्षण करने को कहा गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने और बेहतर कार्य करने वाली बैंक सखी और बैंक मित्रों को बधाई देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदनों के संकलन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत कार्यों आदि की भी समीक्षा की।
यह भी पढ़ेंः-CG: 67 लाख राशन कार्डधारकों ने नवीनीकरण को किया आवेदन, जानें आवेदन की अंतिम तारीख
दया सोसायटी का गठन
बैठक में कलेक्टर नेतृत्व में जिला प्रशासन युवा गतिविधि (दया सोसायटी) का गठन किया गया। जिला बस्तर में बच्चों एवं युवाओं का बहुआयामी सर्वांगीण विकास जैसे उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, नशामुक्ति, बुनियादी शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पोषण, युवा सशक्तिकरण, राज्य का विकास, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल, पर्यटन, पर्यावरण, संस्कृति-लोक कला आदि स्वरोजगार, कौशल विकास, रोजगार, आजीविका, कृषि, बागवानी और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करेंगे। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सलाहकार समिति, तकनीकी सहयोग समूह एवं अनुश्रवण एवं सहायक पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)