Israel Hamas war: गाजा में बंधक परिवारों के दबाव के बाद इजरायल हमास आतंकवादी समूहों द्वारा बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक हफ्ते के युद्धविराम पर सहमत हो गया है। ताजा घटनाक्रम मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया द्वारा बीते सोमवार को वारसॉ में सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स और कतर के पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात के 2 दिन बाद आया है।
Israel Hamas War: इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से हमास की टूटी कमर, आत्मसमर्पण के लिए हुए मजबूर
इजरायल ने प्रमुख मध्यस्थ कतर को किया सूचित
सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया जा रहा है कि, इजरायल ने प्रमुख मध्यस्थ कतर को सूचित किया है कि, वो एक हफ्ते के युद्धविराम के लिए सहमत है और 40 बंधकों की रिहाई की मांग की। बता दें कि, इन बंधकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा सुरंगों में भरना शुरू किया समुद्री जल, आतंकियों का होग सफाया
कैदियों को रिहा करने पर हुआ सहमत
बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमत हो गया है। जिनमे वो लोग भी शामिल हैं जो 24 नवंबर और 1 दिसंबर के बीच पिछले युद्ध विराम के दौरान मुक्त किए गए कैदियों की तुलना में अधिक गंभीर अपराध किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, हमास ने युद्ध से पूरी तरह पीछे हटने की मांग की थी, जिसको मानने से इजरायल ने साफ मना कर दिया। जानकारी के अनुसार, इजरायल पक्ष ने कहा कि, वो युद्ध की स्थाई समाप्ति के लिए तभी सहमत होगा जब हमास 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सौंप देगा। बता दें कि गाजा में मानवीय संकट दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं।
हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई में करीब 20,000 लोग मारे गए हैं और ना जाने कितने लोग घायल हैं। बता दें कि, उत्तरी गाजा का ज्यादातर भाग हवाई हमलों से नष्ट हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, एन्क्लेव की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी विस्थापित हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)