IND vs NZ, World Cup 2023: धर्मशाला में रविवार को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत मिली है। भारत ने आखिरी बार 2003 में वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड हराया था, उसके बाद टीम की यह पहली जीत है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। जबकि न्यूजीलैंड की विश्व कप में ये पहली हार है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंतालिका में अब टॉप पर पहुंच गई है।
कोहली खेली 95 रनों की मैच विनिंग पारी
न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 48 ओवरों में ही 4 विकेट रहते मैच अपने नाम किया। भारत के लिए विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जबकि विजयी चौका रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकला। रवींद्र जडेजा ने 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 46, गिल 26, श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 33 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने 130 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने हैं।
ये भी पढ़ें..IND vs NZ, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर संकट के बादल, धर्मशाला में बारिश की आशंका
डेरिल मिशेल के अलावा न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने भी 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान भारत की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली। भारत ने कीवी बल्लेबाजों को तीन आसान कैच छोड़े हैं। सबसे पहले रवींद्र जड़ेजा ने कैच छोड़ा, फिर केएल राहुल ने कीपिंग करते हुए कैच छोड़ा और फिर बाउंड्री पर जसप्रित बुमराह ने भी कैच छोड़ा। भारत की इतनी खराब फील्डिंग के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 273 रन तक पहुंच गया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया।
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव रविचंद्रन अश्विन।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, ट्रेंट बोल्ट,डेरिल मिचेल,लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, विल यंग, ईश सोढ़ी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)