खेल Featured

IND vs SA: टेस्ट सीरीज में भारत के इन 3 गेंदबाजों के पास इतिहास रचने का मौका

teem-india

सेंचुरियनः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से शुरू हो रहे सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के तीन गेंदबाजों के इतिहास रच सकतें हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ आज से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के पास इतिहास रचने का मौका है। दोंनों टीमों के बीच पहला टेस्ट आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। आर अश्विन इस टेस्ट में 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं तो वहीं इशांत शर्मा के पास कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है, जबिक मोहम्मद शमी के पास 200 विकेट लेने का कीर्तिमान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें..आंखों की खूबसूरती को दोगुना कर देता है काजल, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

8 विकेट लेते ही विश्व के 9वें खिलाड़ी बन जाएंगे अश्विन

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन 81 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से अब तक 427 विकेट ले चुके हैं। अगर वह 8 विकेट और ले लेते हैं तो न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हैराथ (433) को एक साथ पीछे छोड़ देंगे। ऐसे में वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

इशांत शर्मा तोड़ेगे जहीर खान का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक विकेट लेते ही भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के भी इतने ही टेस्ट विकेट हैं। इशांत महज एक विकेट लेकर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जहीर को पीछे छोड़ सकते हैं। इस एक विकेट के साथ ही वे भारत के पांचवे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं।

शमी के पास 200 विकेट पूरा करने का होगा मौका

मोहम्मद शमी ने अब तक खेले 54 टेस्ट खेले हैं। उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं. अगर शमी पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वे अपने करियर के 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें गेंदबाज होंगे। बता दें कि अनिल कुंबले के नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। कुंबले ने 619 विकेट चटकाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)