Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,...

IND vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, गिल की जगह ईशान करेंगे ओपनिंग

ind-vs-aus

IND vs AUS, World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका शुभमन गिल नहीं निभा रहे हैं। उनकी जगह इशान किशन ओपनिंग करने उतरेंगे।

भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स को मौका दिया है। प्लेइंग 11 में रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के साथ रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। जबकि पैट कमिंस की टीम में ट्रेविड हेड और मार्कस स्टोइनिस नहीं हैं। चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण स्टोइनिस इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडम जम्पा मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: विश्व कप के लिए इकाना स्टेडियम तैयार, 5 मैचों की करेगा मेजबानी

बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था। तब से लेकर अब तक दो वर्ल्ड कप बीत चुके हैं, लेकिन भारत के हाथ खाली ही रहे। हालांकि, इस बार मेजबान की भूमिका में उनकी नजर 12 साल बाद फिर से खिताब पर है और इस लक्ष्य को हासिल करने का उनका अभियान आज (8 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है।

ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल कंगारुओं से ज्यादा मजबूत होगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 वनडे क्रिकेट टीम भी है, ये बात भी उसे जीत की प्रबल उम्मीद दे रही है। फिर ये मैच चेपॉक में है, जहां विदेशी टीमों के लिए मैच जीतना कभी आसान नहीं रहा। कुल मिलाकर भारतीय टीम 12 साल बाद चैंपियन बनने का अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा,जोश हेजलवुड।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें