उत्तर प्रदेश देश

हीट वेव व स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, टास्क फोर्स ने की बैठक

Health department alert regarding heat wave

वाराणसीः आने वाले गर्मी के मौसम में हीट वेव और स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। लोगों को जागरूक करने व स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।

 प्रशिक्षित किए जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी

 जिसके तहत जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी, लू, शीत लहर, अत्यधिक वर्षा एवं सूखा तथा वायु प्रदूषण के कारण मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से व्यापक रोकथाम कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी, संभावित लू, हीट स्ट्रोक और वायु प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के लक्षण, निदान, उपचार और रोकथाम के बारे में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को जानकारी दी जाए। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

 कैसे करें बचाव

 इस दौरान नोडल पदाधिकारी व एसीएमओ डॉ. राजेश प्रसाद ने बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों की समय पर जानकारी लेने व रोकथाम संबंधी गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को बेहोशी, मांसपेशियों में अकड़न, मिर्गी के दौरे, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांसें तेज चलना और दिल की धड़कन तेज होना, मतली और उल्टी, नींद की कमी आदि समस्याएं होती हैं।

 यह भी पढ़ेंः-सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी में आई इतनी तेजी, देखें आज का रेट

इससे बचाव के लिए प्राथमिक उपचार बहुत जरूरी है। इसके साथ ही लोगों को घर से निकलने से पहले पानी पीना चाहिए और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहना चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। शुद्ध एवं ताजा भोजन के अलावा खाना बनाने के तीन घंटे बाद बचे हुए भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)