बिजनेस

एचडीएफसी ने इतने फीसदी घटाई ब्याज दर, आज से होगी लागू

HDFC

नई दिल्‍लीः निजी क्षेत्र और देश के सबसे बड़े मॉर्गेज कर्जदाता एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में मंगलवार को कटौती की है। एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्‍याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 10 नवम्‍बर, 2020 से लागू हो गई हैं।

एचडीएफसी ने जारी एक बयान में कहा कि आरपीएलआर दर में कटौती का फायदा मौजूदा एचडीएफसी खुदरा होम लोन ग्राहकों को होगा। बैंक ने कहा कि ब्याज दर में इस बदलाव का फायदा सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा। ज्ञात हो कि इसी दर पर कंपनी के एडजस्‍टेबल रेट होम लोन (एआरएचएल) तय होती हैं।

यह भी पढ़ेंः-निर्यात के र्मोचे पर मिली राहत, नवंबर के पहले हफ्ते में 22.47 फीसदी की वृद्धि

उल्लेखनीय है कि नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में वृद्धि के अलग-अलग संकेत नजर आ रहे हैं। आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) के नियामक, एनएचबी ने एक बयान में कहा कि सितमबर, 2020 के दौरान हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा आवास और गैर-आवास ऋण की नई स्वीकृतियां पिछली अवधि की 130 फीसदी रही थीं।