Featured हरियाणा

Haryana Paper Leak: 10वीं के पेपर लीक का चौंकाने वाला खुलासा, नकल कराते पकड़े गए टीचर्स, 33 पर केस दर्ज

Haryana Paper Leak
Haryana Paper Leak, दिल्ली: यूपी और राजस्थान के बाद अब हरियाणा में भी पेपर लीक का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के नूंह में 10वीं की परीक्षा के दौरान एक निजी स्कूल पर छापा मारा गया। परीक्षा में स्कूल संचालक व शिक्षक खुलेआम नकल कराते पकड़े गये। छापेमारी के बाद आरोपियों के खिलाफ 33 मामले दर्ज किए गए और 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के शिक्षक ही पेपर लीक कर रहे थे। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी कर नकल का पर्दापाश किया।

खुलेआम नकल करवाते पकड़े गए टीचर

बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव गुरुवार को उड़न दस्ते के साथ नूंह जिले के परिक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहंचे। इस दौरान स्कूल में कई शिक्षक छात्रों को खुलेआम नकल कराते पकड़े गए। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन से लीक प्रश्न पत्र की तस्वीरें मिली हैं। पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद परीक्षा सेंटर ही रद्द कर दिया गया और सभी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा। इस मामले में 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया। ये भी पढ़ें..UKSSSC Paper Leak Case: STF ने जूनियर इंजीनियर को दबोचा, अब तक 20 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

परीक्षा की गई रद्द

छापेमारी के दौरान निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल में काफी खामिया देखने को मिली, जिसके बाद परिक्षा केंद्र को सील कर दिया गया। साथ ही अंग्रेजी का पेपर भी रद्द कर दिया गया है। पिनगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने स्कूल में चेकिंग के दौरान नकल करते पकड़े गए टीचर्स को हमें सौंप दिया है। पुलिस अब उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)