नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन करेक्शन होता नजर आया। सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 113 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके पहले बुधवार को सोने का आखिरी बंद भाव 56,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज 1,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 113 रुपये की नरमी के साथ लुढ़क कर 56,642 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 113 रुपये की कमजोरी के साथ 56,415 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 104 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।
इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51,884 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 84 रुपये गिर कर 42,482 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 66 रुपये कमजोर होकर 33,136 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोना की तरह ही चांदी भी आज करेक्शन का शिकार हो गया। चांदी की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 1,729 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 67,264 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
तीन दिन पहले ही सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन पहले मंगलवार से लेकर आज लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में करेक्शन हुआ है। हालांकि, बाजार के जानकार सर्राफा बाजार में हुए इस करेक्शन के दौर को अस्थाई मान रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी गोल्ड मार्केट के लिए वैश्विक स्तर पर अनुकूल माहौल बना हुआ है। इसलिए भारतीय बाजार पर भले ही करेक्शन या मुनाफावसूली का यदा-कदा दबाव पड़े, लेकिन आमतौर पर बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)