Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड, पांच घंटे चली...

छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड, पांच घंटे चली छानबीन

chhattisgarh-ed-raid

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह रायपुर के कचना इलाके के स्वर्णभूमि स्थित तेंदूपत्ता कारोबारी रोहित अग्रवाल के घर पर छापा मारा। ईडी की टीम ने कोरबा के स्टेशन रोड निवासी पूर्व पार्षद और कारोबारी शिव अग्रवाल के घर पर सुबह 5 बजे से छापेमारी की। हालांकि, करीब 5 घंटे तक जांच के बाद ईडी की टीम खाली हाथ लौट आई।

कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि टाइल्स और जमीन कारोबारी पवन अग्रवाल के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच चल रही है। ईडी की टीम सीतामढ़ी में नवीन टाइल्स और जमीन कारोबारी पवन अग्रवाल के ठिकानों पर पहुंची। कोरबा में किराना गल्ला व्यवसायी रुड़मल अग्रवाल के घर और दुकान पर छापा मारा गया। ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे किया। इस दौरान घर के बाहर सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। पाम मॉल के मालिक दिनेश मोदी के यहां भी ईडी की छापेमारी की खबर है। दिनेश मोदी के भाई गोपाल मोदी बीजेपी नेता हैं और एक चावल मिल में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ की ईश्वरी का हौसला बुलंद, एशियाई पैरा एथलेटिक्स में किया क्वालीफाई

ईडी ने 12 जिलों के बाबत मांगी जानकारी

गौरतलब है कि ईडी ने खनिज विभाग और कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर समेत 12 जिला प्रशासन से डीएमएफ की विस्तृत जानकारी मांगी है। ईडी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक खनिज विभाग से सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है। इसमें जिलों के लिए आवंटित राशि और खर्च का वर्षवार ब्योरा मांगा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें