खेल Featured

CWG 2022: पीवी सिंधु ने बिखेरी स्वर्णिम चमक, भारत को दिलाया 19वां गोल्ड मेडल

sindhu-min

बर्मिंघमः भारतीय स्टार खिलाड़ी व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को 19वां स्वर्ण पदक दिला दिया है। सिंधु ने सोमवार को महिला एकल के खिताबी मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में चोटिल होने के बावजूद सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया।

सिंधु के बाएं टखने में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने इस चोट को खेल पर हावी नहीं होने दिया और पहला गेम आसानी से 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु लय में नजर आईं और कनाडाई खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम भी 21-13 से जीतकर स्वर्ण पर कब्जा किया। सिंधु ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें..Khatu Shyam Mandir: खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से 3 की...

बता दें कि सिंधु इन खेलों के 2018 संस्करण के फाइनल में पहुंची थी, जहां उनको हमवतन साइना नेहवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत अब तक इन खेलों में 19 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य समेत कुल 56 पदक जीत चुका है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…