Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशDDU Gorakhpur University में 16 अगस्त से काउंसिलिंग, बीए-बीएससी और बीकाॅम के...

DDU Gorakhpur University में 16 अगस्त से काउंसिलिंग, बीए-बीएससी और बीकाॅम के अभ्यर्थी होंगे शामिल

गोरखपुरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 16 अगस्त से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में बीए, बीएससी व बीकाॅम में प्रवेश के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। काउंसिलिंग लेटर विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in से अपलोड किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग लेटर को ई-मेल के माध्यम से भी अभ्यर्थियों भेजने की भी व्यवस्था की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रवेश के लिए होने वाली काउंसिलिंग सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। यह शाम के पांच बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय के निर्णय के मुताबिक प्रत्येक सीट के लिए दो अभ्यर्थियों को नामांकन काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। यदि इनमें कोई दिक्कत होती है यानी प्रवेश से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी अपनी शिकायत [email protected] पर दर्ज करा सकेंगे।

यहां होगी काउंसिलिंग
बीएससी गणित, बायो और गृह विज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दीक्षा भवन के प्रथम तल पर होगी। इसके समन्वयक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अजय सिंह और सह समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार यादव होंगे। दीक्षा भवन के भूतल पर बीकाम की काउंसिलिंग होगी। इसके समन्वयक वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. आनंदसेन गुप्ता और सह समन्वयक प्रो. अनिल कुमार यादव होंगे। बीए में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग संवाद भवन में होगी। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. कीर्ति पांडेय और सह समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी को इसका समन्वयक बनाया गया है। प्रवेश काउंसिलिंग सेल में स्नातक के प्रवेश समन्वयक प्रो. विनय कुमार सिंह और परास्नातक के प्रो. उदय सिंह होंगे।

ये भी पढ़ें..मेक्सिको के सीमावर्ती शहर में हिंसा, दो कैदी समेत लोगों 11…

इन बातों का रखें ख्याल
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
आरक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेज लाने होंगे।
माइग्रेशन, टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज के प्रमाणपत्र और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कापी लाना अनिवार्य होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें