CM भूपेश ने Raipur में किया BPO सेंटर का उद्घाटन, युवाओं संग ली सेल्फी

42

cm-bhupesh-baghel-inauguration-of-bpo-centre

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बीपीओ सेंटर का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने समाहरणालय के सामने मल्टीलेवल पार्किंग की पांचवीं और छठी मंजिल पर बने इस बीपीओ सेंटर (Raipur BPO) का उद्घाटन किया। यह बीपीओ सेंटर करीब दस करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। बी.पी.ओ. सेंटर (Raipur BPO) के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर ग्राहक सहायता, बिक्री और विपणन, डेटा प्रविष्टि, तकनीकी सहायता, चैट समर्थन, बैंक और फ्रंट ऑफिस कार्य, सोशल मीडिया हैंडलिंग, डेटा विश्लेषण जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल ने बीपीओ सेंटर (Raipur BPO) का उद्घाटन करते हुए कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में ऐसे आधुनिक बी.पी.ओ. ऐसे सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां कम लागत पर काम करते हुए बेरोजगार और कॉलेज युवाओं को पूरी दुनिया से जुड़कर अपने कौशल को निखारने का उचित अवसर मिले। गौरतलब है कि ये देश में अपनी तरह का एक अनोखा मॉडल है जिसमें सरकार सेतु बनकर स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सेवा प्रदाताओं को आमंत्रित कर रही है। राज्य सरकार ने सेवा प्रदाताओं को भी आमंत्रित किया है और राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। बीपीओ सेंटर (Raipur BPO) में काम करने वाले युवाओं को 15 से 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में ED के छापे, CM बोले- ‘प्रधानमंत्री जी! जन्मदिन पर तोहफे के लिए…

100 युवाओं को मिला जॉब लेटर

मुख्यमंत्री बघेल ने बीपीओ सेंटर (Raipur BPO) का उद्घाटन करते हुए 100 युवाओं को यहां काम करने के लिए जॉब लेटर भी दिया। इस बीपीओ सेंटर में छत्तीसगढ़ के 500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए करीब एक हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। तीन दिन की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद इनमें से 650 युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। साक्षात्कार के बाद 100 युवाओं को बीपीओ में काम करने के लिए चुना गया है। आने वाले 10-15 दिनों में बाकी 400 युवाओं का भी चयन कर लिया जाएगा और एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें बीपीओ में नौकरी दी जाएगी. बीपीओ सेंटर के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)