Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Election: चुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ से...

Chhattisgarh Election: चुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ से ज्यादा की नगदी और सामग्री जब्त

hawala-business

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। इस दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक सामग्री का परिवहन करना गैरकानूनी है। इसी को लेकर अब तक हुई प्रशासनिक कार्रवाई में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सामग्री जब्त की गयी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से 21 अक्टूबर तक 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की अवैध धनराशि एवं वस्तुएं जब्त की गयी हैं, जिनमें 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिसमें चार करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये की नगद राशि शामिल है ।

20 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त

इसके अलावा प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी के दौरान 21 अक्टूबर तक 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 61 लाख 37 हजार 984 रुपये है। जबकि 2638 किलोग्राम अन्य नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ सात लाख 83 हजार 537 रुपये है भी जब्त किया गया है। सघन जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये मूल्य के 132 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 77 लाख 98 हजार 361 रुपये की अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें..Delhi: सराय काले खां फ्लाईओवर चालू, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

10524 हथियार किए गए जमा 

चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 12495 लाइसेंसी हथियारों में से 10524 हथियार जमा किए गए हैं, जबकि 3 हथियार जब्त और 12 के लाइसेंस रद्द किये गये हैं। आर्म्स एक्ट के तहत 1354 मामले बनाये गये हैं और इसके तहत 1411 हथियार जब्त किये गये हैं। 54 लोग विस्थापित हुए हैं। एमवी एक्ट के तहत 3 लाख 89 हजार 94 मामलों में 19 करोड़ 35 लाख 72 हजार 457 रुपये की कार्रवाई की गयी है। निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 1 लाख 43 हजार 736 प्रकरणों में 1 लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है तथा 1 लाख 10 हजार 735 को बाउंड ओवर किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें