प्रदेश छत्तीसगढ़

CG: कोरबा में प्रभारी मंत्री ने महिलाओं को बांटे नए राशन कार्ड

ration card distribution
कोरबा/जांजगीर-चांपा (CG): वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने जिले की महिलाओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नये राशन कार्ड वितरित किये। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीन राशन जिले के पात्र हितग्राहियों को अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं नि:शक्तजन राशन कार्डधारियों को राशन वितरण किया जा रहा है। बुधवार को प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी द्वारा सर्किट हाउस जांजगीर में जिले की सविता सारथी, सावित्री देवी सोनी, सीमा सारथी, मीना तिवारी, कंतराबाई को नए राशन कार्ड वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 है। इसमें कम से कम एक सदस्य का eKYC पूर्ण होना चाहिए, अत्यंत वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम लाभार्थी जिनके लिए नामांकित व्यक्ति नियुक्त हैं, उन्हें इस प्रावधान से छूट दी जाएगी। ये भी पढ़ें..Raipur: रायपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड स्किल सेंटर, जानें बजट की खास बातें

एप से कर सकेंगे नवीनीकरण

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ऐसे नागरिक जो प्रवासन या किसी अन्य कारण से राज्य से बाहर हैं, उन्हें राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राशन कार्ड धारकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हितग्राही खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप के माध्यम से राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए स्वयं के मोबाइल अथवा उचित मूल्य की दुकानों में संग्रहित टेबलेट अथवा पंजीकृत एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल, प्रशांत सिंह, अमर सुल्तानिया, विकास शर्मा, कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)