प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Maharashtra: उद्धव ठाकरे के समर्थक चंद्रकांत खैरे के खिलाफ मुकदमा

chandrakant-khaire_770_compressed

मुम्बईः पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थक और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे के विरुद्ध मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में औरंगाबाद जिले के सातारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है। यह मामला शिंदे समूह के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष राजेंद्र जंजाल ने रविवार को सातारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच पुलिस टीम कर रही है।

ये भी पढ़ें-यह समय सोने का नहीं, जागते रहो, जीत हमारी होगीः आदित्य...

राजेंद्र जांजल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चंद्रकांत खैरे ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसी वजह से उन्होंने चंद्रकांत खैरे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। राजेंद्र जंजाल के मुताबिक चंद्रकांत खैरे ने कहा था, 'मैं एकनाथ शिंदे से बहुत नाराज हूं। इस रिक्शा चालक ने इतनी कमाई कहां से की? शिंदे ने शिवसेना को तोड़ने का काम किया। अगर आनंद दिघे रहते तो इसे (एकनाथ शिंदे को) उल्टा लटका देते। यह (एकनाथ शिंदे) सब कुछ आनंद दिघे के नाम पर कर रहा है। भविष्य में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत होगी। जिन लोगों ने विश्वासघात किया है वे समाप्त हो गए हैं'।

राजेंद्र जंजाल ने बताया कि चंद्रकांत खैरे के इस तरह के बयान से मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेंस लगी है। इसलिए खैरे पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें