Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगगोमूत्र पिलाया...गंगाजल छिड़का, कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षदों का ऐसे किया...

गोमूत्र पिलाया…गंगाजल छिड़का, कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षदों का ऐसे किया शुद्धिकरण

BJP MLA BalMukund Acharya , जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिलचस्प खबर आ रही है। यहां कांग्रेस से बीजेपी में आए पार्षदों पर गोमूत्र और गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया गया है। इससे पहले बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज कार्यालय को हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ ‘शुद्धिकरण’ किया। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि गंगाजल से शुद्धिकरण कर अशुद्धियां दूर की गई हैं।

मेयर कार्यालय का गंगाजल-गोमूत्र छिड़का कर किया शुद्धिकरण

बता दें कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ मेयर की कुर्सी संभाली। इस दौरान कई संत भी मौजूद रहे। दरअसल, पहले यहां कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर थीं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में हटा दिया गया था। अब वे बीजेपी की मेयर बन गई हैं।

वहीं, इस दौरान मौजूद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पूरे मेयर कार्यालय में गंगाजल में गोमूत्र मिलाकर छिड़का और कहा कि आज इसका शुद्धिकरण हो गया है। इसकी अशुद्धियां दूर हो गई हैं। कुसुम यादव ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर नवमी तिथि के अवसर पर कुर्सी संभाली है। नगर निगम में शुद्ध वातावरण और पवित्रता होगी। हेरिटेज का पूर्ण विकास किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- कुमारी शैलजा ने कहा- 10 साल में बीजेपी ने केवल प्रदेशवासियों का गुमराह किया

नगर निगम में पवित्रता का माहौल होगा- बालमुकुंद

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि शुद्धिकरण कर सभी अशुद्धियां दूर कर दी गई हैं और अब जयपुर नगर निगम में पवित्रता का माहौल होगा। भाजपा विधायक आचार्य ने कहा, ‘शहर को स्वच्छ किया जाएगा, सजाया जाएगा और दिवाली पर जयपुर सुंदर दिखेगा। आज गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया है, अशुद्धियां दूर की गई हैं। आज वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर बहन जी को बैठाया गया है, गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया है। हमने निगम को गंगाजल से शुद्ध किया है, सभी अशुद्धियां दूर की गई हैं। अब नए मेयर के कार्यभार संभालने के बाद हम पवित्रता के माहौल में काम करेंगे।’ उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल हुए सभी पार्षदों के कानों में वैदिक मंत्रोच्चार किया गया है।

‘कांग्रेस नेताओं ने शुद्धिकरण पर दी प्रतिक्रिया’

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि यह अजीब बात है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोग अपने ‘पापों’ से मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘राज्य और केंद्र में बैठे भाजपा नेता पहले कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा धमकाया जाता है, लेकिन जब वे भाजपा में शामिल होते हैं तो वे अपने अपराधों से मुक्त हो जाते हैं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें