Featured राजस्थान राजनीति

गहलोत सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को राजस्थान में भाजपा करेगी बड़ा आंदोलन, तैयारी में जुटी पार्टी

BJP बीकानेरः भारतीय जनता पार्टी (bjp ) के नही सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर बीकानेर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिला पधाधिकारियों, मंडल, मोर्चा शक्ति केंद्र स्तर पर जनसंपर्क कर कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड वितरण करने के साथ एक अगस्त को जयपुर में होने वाले महाआंदोलन में चलने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि आगामी 1 अगस्त को राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। कार्यकर्ताओं का पहुंचना आसान है, साथ ही पूरे राजस्थान से लाखों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे और सोई हुई कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे। ये भी पढ़ें..MP: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, कीर समाज के कल्याण बोर्ड का होगा गठन

राजस्थान की जनता पूरीसे कांग्रेस शासन में त्रस्त है

अभियान संयोजक मोहन सुराणा ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान की पूरी जनता त्रस्त है, जिसमें युवा, महिलाएं, किसान और व्यापारी इस सरकार से त्रस्त हैं। राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाले चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस का सफाया हो जायेगा। सहसंयोजक नरेश नायक एवं श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि इस महान आंदोलन में भाग लेने के लिए बीकानेर शहर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन बसों एवं चार पहिया वाहनों से जयपुर पहुंचेंगे।

कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की योजनाओं को रोकने का काम कर रही

गौरतलब है कि भाजपा (bjp ) राजस्थान के खोए गौरव को एक बार फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पांच साल पहले रुके हुए सभी विकास कार्य फिर से शुरू होंगे। सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि विकास के आयाम स्थापित किये जायेंगे। कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की उन योजनाओं को रोकने का काम कर रही है, जिससे आम जनता लाभ से वंचित हो रही है, आने वाले समय में भाजपा उन सभी कार्यों को पूरा कराएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)