राजस्थान

बरसाती नदी देखने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, भाई का शव देख बहन ने भी दी जान

bikaner- girl suicide
bikaner- girl suicide बीकानेरः राजस्थान में भारी बारिश अब जानलेवा होती जा रही है। शनिवार को विभिन्न गांवों से बहकर बज्जू की तरफ आ रहे पानी में एक युवक बह गया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं भाई की मौत का दुख सहन नहीं कर पाई बहन ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। जिससे उसकी भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर (bikaner) जिले के कोलायत-बज्जू के गांवों में दो दिन से हो रही तेज बारिश के बाद कई नदियां उफान पर चल पड़ी है। करीब 19 वर्षीय संदीप खिलेरी गिरिराजसर-गड़ियाला की ओर से तेज नदी आने की सूचना पर बज्जू से पांच किलोमीटर दूर इस नदी को देखने गया।

पिता के सामने बह गया बेटा

कहा जाता है कि जिस स्थान पर वह खड़े थे, कटाव के कारण वह बहने लगा। उसके पिता, जो पास में थे, भागीरथ को बचाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन बच नहीं सके। कुछ ही देर में संदीप की मौत हो गई। बज्जू के पास चार बीजेएम में रहने वाले भागीरथ खिलेरी के घर जैसे ही यह सूचना पहुंची तो संदीप की 22 वर्षीय बहन रेखा परिवार सहित बज्जू अस्पताल पहुंच गई। यहां अपने भाई का पोस्टमार्टम होता देख वह बर्दाश्त नहीं कर सकीं। ये भी पढ़ें..बंगाल बीजेपी में बड़ा फेरबदल, दिलीप घोष को उपाध्यक्ष पद से हटाया गया वहां से निकला और चुपचाप डिग्गी में कूद गया। जिसके बाद उसे बज्जू अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सगे भाई-बहन की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। बज्जू तेजपुरा गांव में पहले से ही पानी भरा हुआ है और बाजार बंद है। जो भी यह खबर सुन रहा है वह मृतक के घर की ओर पहुंच रहा है।

जिले में 10 दिन में तीन की मौत

उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते बीकानेर (bikaner) जिले में बीते 10 दिनों में तीन मौतें हो चुकी है। सबसे पहले बीकानेर शहर के नत्थूसरगेट इलाके में हलकी बारिश में मकान ढहने से बुजुर्ग फुटबॉलर विजयशंकर हर्ष की मौत हो गई। दो दिन पहले श्रीडूंगरगढ के बरसाती पानी में डूबने से विक्की बाल्मीकि की मौत हो गई। अब संदीप खिलेरी के लिए बरसाती पानी जानलेवा हो गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)