Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

इस्तीफा देने की तैयारी में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत John Kerry, आ रही ऐसी खबरें

john kerry
John Kerry: इस वक्त अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों में कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी इस साल वसंत के महीने में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जो बाइडन से मुलाकात के बाद उन्होंने फैसला ​लिया है। बाइडन के साथ बातचीत में उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त होने की अपनी इच्छा जाहिर की है। 80 साल के जॉन केरी ने साल 2021 की शुरुआत से जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रपति के शीर्ष राजनयिक के रूप में काम किया है।

John Kerry ने जो बाइडेन से की मुलाकात

इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार, जो बाइडेन और जॉन केरी की मुलाकात के समय मौजूद दो शीर्ष अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। जॉन केरी ने 2021 से अब तक तीन संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलनों में अमेरिकी वार्ता दल का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर की सरकारों को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में आक्रामक रूप से कटौती करने के लिए प्रेरित किया है। ये भी पढ़ें: ‘प्‍यार था, हवस नहीं’…कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दी जमानत खबरों के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि, ट्रम्प प्रशासन के दौरान अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से पीछे हटने के बाद स्थितियां काफी ज्यादा उलझ गई थी। जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका ने नीतिगत फैसला लेते हुए जॉन केरी को नई जिम्मेदारी सौंपी। जॉन केरी ने दुनिया के 2 सबसे बड़े प्रदूषकों संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल वार्मिंग पर सहयोग की वकालत की।

राष्ट्रपति को बताया अपना इरादा

रिपोर्ट में अनुसार, जॉन केरी ने बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की थी इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के अपने इरादे के बारे में सूचित किया है। जॉन केरी ने शनिवार को अपने कर्मचारियों को अपने फैसले से अवगत कराया। जॉन केरी के अगले सप्ताह स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के साथ-साथ फरवरी में पेरिस में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की बैठक में हिस्सा लेने की भी खबरें सामने आ रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)