रांची (Ranchi): रांची के बुढ़मू में बंद पड़ी भूमिगत खदान में मंगलवार को तेज आवाज के साथ जोरदार भूस्खलन हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र के बंद पड़े भूमिगत खदान के मुहाने नंबर 11 का है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कुछ लोग अवैध रूप से कोयला खोदने के लिए खदान के मुहाने नंबर 11 में मुंह खोलकर घुस गए थे और भूस्खलन के बाद घायल हो गए। घायलों में सुमित मुंडा, राकेश राम, मुकेश राम, सूरज सिंह, सागर मुंडा समेत कुछ अन्य के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..CG: चुनावी खर्च करने में अव्वल रहीं अनिला भेड़िया, देखें विधायकों के खर्च का पूरा ब्योरा
जानकारी के मुताबिक, जब भूस्खलन की यह घटना हुई तो काफी तेज आवाजें हुईं, जिसके बाद जमीन अंदर तक धंस गई, जबकि कोयला निकालने के लिए अंदर गए 17 ग्रामीण हवा के दबाव में आ गए और खदान के मुहाने की तरफ आ गए। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद बुढ़मू थानेदार रामजी कुमार मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)