Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डNavada News : जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 4...

Navada News : जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

Navada News : नवादा में उत्पाद विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में एक बस से 387 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बस को जप्त किया है।

भारी मात्रा में बरामद की गई अवैध शराब       

कोलकाता से पटना जा रही बस डीक्की की तलाशी लेने पर इसमें हैवार्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एम एल का 576 केन बोतल मात्र 288 लीटर, ऑफिसर चॉइस ग्रैंड व्हिस्की 750 एम एल का 36 बोतल मात्रा 27 लीटर, ओल्ड मोंक मेच्योर्ड ट्रीपल एक्स प्रीमियम रूम 750 एम एल का 96 बोतल कुल मात्रा 72 लीटर बरामद किया गया। कुल बोतलों की संख्या 708 बरामद कर बस के दोनो ड्राइवर दोनो खलासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी कोलकाता से शराब लेकर आ रहे थे। बस से सभी पैसेंजर को उतार कर दूसरे बस से सभी को भेज दिया गया है। वही इस मामले में चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई  

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान संजय सिंह, चालक पिता बरन सिंह ग्राम जफरा थाना नेमदारगंज जिला नवादा, दूसरा राजाराम पासवान चालक, पिता शुक्र पासवान ग्राम चंडी, थाना चंडी जिला नालंदा, तीसरा मुमताज,खलासी, पिता मोहम्मद फकीरा ग्राम पक्की तालाब नदी पर, थाना लहेरी , जिला नालंदा और चौथा मोहम्मद राजा, खलासी पिता मोहम्मद असलम ग्राम पक्की तालाब नदी पर थाना लहरी जिला नालंदा का रहने वाला है। सभी कारोबारी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इनके साथ ही बस को जप्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Milkipur Assembly By-election का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की दी मंजूरी

Navada News  

बता दें, इन चारों के द्वारा बताया गया कि, कोलकाता में इस शराब को राहुल पुकारु नाम के व्यक्ति ने दिया था। जिसके पिता का नाम मोहम्मद इसराइल है। ग्राम रामबाबू घाट जिला कोलकाता बताया गया। पूछताछ में यह बताया कि, शराब लेकर वह लोग कोलकाता से पटना जा रहे थे। पटना पहुंचने पर शराब प्राप्त करने वाला पार्टी का फोन आता और यह लोग उसे डिलीवर कर देते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें