Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डनवादा के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू,...

नवादा के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने डाले वोट

Navada News : कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को नवादा जिले के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों के तैनाती की गई है। नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद व रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के अकौना, बांधी, राजौली के हरदिया मतदान केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बताया। अपर समाहर्ता ने बताया कि, इन इलाकों में भी सुरक्षा के लिए प्रबंध किए गए है।

जिला निर्वाचित पदाधिकारी ने दी जानकारी     

नवादा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि, नवादा जिले में प्रथम फेज पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू कराया गया है कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। अब तक 40% मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि, रजौली अनुमंडल के गोविंदपुर, सिरदला, मेसकौर, रजौली तथा कौवाकोल प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Navada News : जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

Navada News :  मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम  

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथही सेक्टर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है, उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जहां वरीय अधिकारियों की देखकर चुनाव कराया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें