प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Dhamtari: महतारी वंदन योजना के लिए बैंक खाते से लिंक कराएं मोबाइल नंबर व आधार, जानें आखिरी तारीख

CG: CM will transfer women's accounts in Mahtari Vandan Sammelan
धमतरी: शासन द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए जिले के चार विकासखंडों धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भरे गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आवेदक द्वारा आवेदन के साथ दिये गये बैंक खाता क्रमांक को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनका खाता मोबाइल नंबर एवं आधार से लिंक नहीं है, वे 5 मार्च से पहले अपना खाता लिंक करा सकते हैं, ताकि निर्धारित समय के अंदर लाभार्थी के खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जा सके। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ये भी पढ़ें..CG: चुनावी खर्च करने में अव्वल रहीं अनिला भेड़िया, देखें विधायकों के खर्च का पूरा ब्योरा

प्रति माह दिये जायेंगे एक हजार रुपये

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता बनाए रखने और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये दिये जायेंगे।

देख सकेंगे आवेदन की स्थिति

महतारी योजना के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन आवेदन किया है। सरकार द्वारा जारी वेबसाइट में आवेदन करने की सुविधा के साथ-साथ आवेदन की स्थिति देखने का विकल्प भी दिया गया है। पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आवेदन की स्थिति दिखाई देती है। जानकारी के मुताबिक योजना के तहत जिले में करीब 2.5 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)