Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: 200 रुपये तक बिक रहे सेब, त्योहारी सीजन में बढ़े फलों...

Dhamtari: 200 रुपये तक बिक रहे सेब, त्योहारी सीजन में बढ़े फलों के दाम

fruits-price-hike

धमतरी: तीज त्योहार व गणेश उत्सव शुरू होने के पखवाड़ेभर पहले से ही धमतरी में फलों की आवक कम हो गई है, ऐसे में दाम में बढ़ोत्तरी (fruits price hike) हुई है। चिल्लर बाजार में सेब 180 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं केला 60 से 70 रुपये दर्जन बिक रहा है। कहा जा रहा है कि फलों के दामों में और बढ़ोतरी होगी।

शहर के गोल बाजार, सिहावा चौक स्थित फल दुकान, रत्नाबांधा, रूद्री रोड, रामबाग समेत अन्य जगहों पर फलों का बाजार लगता है। बाजार में सेब 180 से 200 रुपये किलो तक बिका। वहीं कई प्रकार के सेब के दाम अलग-अलग था। वहीं केला प्रति दर्जन 60 से 70 रुपये तक बिका। अनार 170 रुपये किलो बिक रहा था। इसी तरह अन्य फलों के दाम भी पहले से बढ़ (fruits price hike) चुके हैं, जो फल खाने के शौकीनों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों अंचल में तीज पर्व जारी है। तिजहारिन महिलाओं ने पूजा-अर्चना के लिए फल खरीदा।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Election 2023:चुनाव से पहले विधायक का नोटों के साथ VIDEO वायरल

फल व्यवसायी जीवराखन लाल मरई, अमित दुबे ने बताया कि पिछले पखवाड़ेभर से धमतरी में सेब समेत कई अन्य फलों की आवक कम हो गई है। धमतरी में रायपुर, भिलाई समेत कई शहरों से फल थोक भाव में पहुंचता है, लेकिन इन दिनों आवक कम हो गई है। खरीददार अधिक है, इसलिए फलों के दाम बढ़ (fruits price hike) चुके हैं। उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन में फलों की मांग पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ चुका है, ऐसे में फलों की किल्लत भी शुरू होने की आशंका है। थोक फल विक्रेता विजय जसवानी ने बताया मांग घटते ही फलों के दाम भी कम हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें