Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में भारी बारिश बनने लगी आफत, पानी के तेज बहाव में...

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश बनने लगी आफत, पानी के तेज बहाव में बह गईं चार जिंदगियां

बारिश

रायपुरः प्रदेश के कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल रही है। प्रदेश में औसत से 12 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भिलाई में उफनती शिवनाथ नदी में पैर फिसलने से 14 वर्षीय किशोर बह गया। उसकी तलाश जारी है। बीते तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पानी के तेज बहाव में चार लोग बह चुके हैं। इनमें सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है।

ये भी पढ़ें..2 साल के छोटे भाई के शव को गोद में लेकर बैठा मासूम, एंबुलेंस के लिए भटक रहा पिता

बीजापुर में रविवार को भोपालपटनम ब्लाक में बंडा नाले में पीडीएस के चावल से भरा ट्रक बह गया है। अंबिकापुर में गाज गिरने से सात बकरा-बकरियों की मौत हो गई है । जिले के अधिकांश छोटे-बड़े नाले और नदी उफान पर हैं। कई स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से सैकड़ों गांव का संपर्क टूट गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पूरे प्रदेश में जशपुर जिले में औसत से 70 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में औसत से अधिक बारिश 92 प्रतिशत बीजापुर जिले में हुई है। रायपुर में औसत से 48 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में रविवार को दिन भर रुक रुककर तीन से चार बार बारिश हुई लेकिन उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है। सोमवार की सुबह भी राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है।

राजनांदगांव जिले में सावन माह के पहले ही दिन जिले के तीन जलाशय छलक गए हैं। मांगरा, रूसे व मड़ियान जलाशय में क्षमता से 70 प्रतिशत से अधिक जलभराव के बाद वहां के गेट खोले जा चुके हैं। इन जलाशयों से वर्तमान में सात हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे अब नालों के साथ ही छोटी नदियों का बहाव तेज हो गया है। जांजगीर जिले में 371 मिलीमीटर, मुंगेली में 371.5 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 323 मिलीमीटर, बालोद जिले में 322.4 मिलीमीटर, बिलासपुर में 338.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे कम बारिश जशपुर जिले में सिर्फ 123.6 मिलीमीटर बारिश ही अब तक हुई है। सरगुजा में 134.5 मिलीमीटर, रायपुर में 149.9 मिलीमीटर बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें