झांसीः योगी सरकार प्रदेश के शहरों को ईको फ्रेंडली शहरों के रूप में विकसित करने पर जोर दे रही है। झांसी नगर निगम क्षेत्र में बने पार्क इस लक्ष्य में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई पार्क, मैथिलीशरण गुप्ता पार्क सहित शहर के अन्य हिस्सों में बने पार्कों और उनमें सुविधाओं के बढ़ने से यहां आने वालों की संख्या बढ़ी है और ये पार्क बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए पार्कों में सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
झांसी नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में करीब 90 छोटे-बड़े पार्क हैं, जो लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आकर्षित करते हैं। हर तरह की मूलभूत सुविधाओं से लैस इन पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं। पेड़ों की देखभाल और उनकी हरियाली बनाए रखने के लिए बागवानों को काम पर रखा गया है। नगर निगम के अधिकारी नियमित रूप से इन पार्कों का निरीक्षण करते हैं और इनमें उपलब्ध सुविधाओं की निगरानी भी करते हैं। इन पार्कों में स्थानीय लोगों की मांग और आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।
ये भी पढ़ें..सरकारी बसों में आज से मुफ्त सफर शुरू, इन लोगों को…
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि झांसी नगर निगम में 60 वार्ड हैं और इन सभी वार्डों में करीब 90 पार्क हैं। इन पार्कों में पौधरोपण अच्छा किया गया है। लगभग सभी पार्कों में बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था की गई है। किनारे-किनारे पैदल पथ बनाये गये है और बड़े लॉन हैं। अधिकांश पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए गए हैं। पार्कों में खुले क्षेत्र होते हैं जहाँ बच्चे खेल सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों के बैठने की जगह भी है। योग शेड बनाए गए हैं, जहां बैठकर योग या अन्य गतिविधियां की जा सकती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)