प्रदेश दिल्ली क्राइम

बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Chaibasa: Incidents are not stopping in Chaibasa, sensation due to fourth murder in four days
murder   नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय स्थित राजू पार्क में सोमवार की सुबह एक युवक की बर्फ तोड़ने वाली सूई और धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दो युवक सचिन पर गुस्से से हमला करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने उस पर सूई व धारदार हथियार से एक दर्जन से अधिक बार वार किए। हमले के बाद दोनों फरार हो गए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आपसी रंजिश के तहत घटना को अंजाम देने की आशंका जता रही है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान भी हो गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मौके से ही वारदात में प्रयुक्त सूई बरामद कर ली गई है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक सचिन अपने परिवार के साथ राजू पार्क इलाके के सी-2/3 में रहता था। उनके परिवार में पिता वैद्यनाथ, मां, बड़ा भाई संजू और एक छोटा दीपक है। वैद्यनाथ प्लंबर का काम करता है। राजू फिलहाल 12वीं पास करने के बाद बेरोजगार था। एक रिश्तेदार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका इलाके के दो लड़कों से विवाद हो गया था। मारपीट के दौरान लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों की सचिन की बातें भी होने लगीं। सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे वह घर से पनीर लेने के लिए निकला था। इसी बीच दोनों लड़कों ने उसे बातचीत के बहाने मस्जिद की गली में रोक लिया। कुछ सेकेंड की बातचीत के बाद अचानक एक युवक ने सुई निकाली और सचिन पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ेंः-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- एक ही वार्ड में मिलेंगी सभी आपातकालीन सुविधाएं, दिए ये निर्देश दूसरे लड़के ने उसके पेट, छाती व अन्य जगहों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। सचिन को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर में सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)