Uncategorized

Weather Update: हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के बाद खिली धूप, सुहावना हुआ मौसम

shimla weather update (1)
shimla-weather-update Shimla Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी व मध्य भागों में बारिश के बाद शनिवार को धूप निकलने से मौसम सुहावना हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में धूप खिली हुई है। इन जिलों की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। राजधानी शिमला में भी गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में मौसम साफ रहा, जबकि बिलासपुर में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 7 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। पिछले तीन-चार दिनों में प्रदेश में मौसम ने कड़े तेवर दिखाए हैं। इस दौरान ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। बीती रात भी लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। इसके चलते मनाली-लेह राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति जिले का प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रा पहले ही आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। राजधानी शिमला से सटे कुफरी में भी बीती रात हल्की बर्फबारी हुई, जबकि शिमला शहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। ये भी पढ़ें..kabaddi cup competition: हलेड़ा-बिलना में 13 दिसंबर से शुरू होगी कबड्डी कप प्रतियोगिता बर्फबारी से राज्य के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा समधो में -2.6 डिग्री, कल्पा में -0.8 डिग्री, शिमला में 6.5 डिग्री, सुंदरनगर में 6.2 डिग्री, भुंतर में 6 डिग्री, ऊना में 6.2 डिग्री, सोलन में 6.3 डिग्री, पालमपुर में 6.7 डिग्री, मनाली में 2.9 डिग्री, कांगड़ा में. 8.9 डिग्री, मंडी में 7.6 डिग्री, डलहौजी में 7.3 डिग्री, कुफरी में 4.4 डिग्री, नारकंडा में 2.5 डिग्री, रिकांग पियो में 2.5 डिग्री, सराहन में 4 डिग्री और सियोबाग में 5.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)