Featured मनोरंजन

विक्की-कैट की वेडिंग पर भी छाया ‘ओमिक्रोन’ का साया, सुरक्षा के हो रहे खास इंतजाम

kaitrina-vicky-kaushal_969

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर इस समय पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। बॉलीवुड पर भी इस डर को साफतौर पर देखा जा सकता है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी को लेकर खास इंतजाम किए हैं। दिसंबर में शादी करने जा रहे इस वुड-बी कपल ने गेस्ट के लिए कोविड और प्राइवेसी को लेकर सख्त नियम निर्धारित किए हैं।

बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान में होने वाली अपनी शादी को लेकर अपनी टीम को दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नियमों के मुताबिक, जिन गेस्ट्स को एक डोज लगी है उन्हें शादी से 48 घंटे पहले टेस्ट करवाना होगा और जो वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके हैं, उन्हें सर्टिफिकेट दिखाकर एंट्री दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें-अनिश्चितताओं के बावजूद एशेज की चुनौतियों के लिए तैयार हैं बटलर

इसके अलावा शादी में शामिल लोग दूल्हा और दुल्हन की फोटो और वीडियो नहीं ले सकते हैं। यही नहीं, वह खुद की भी फोटो और वीडियो नहीं क्लिक करवा सकते। इसके पीछे की वजह यह है कि फोटो लेने के लिए मास्क हटाना होगा। इससे खतरा बढ़ेगा। वहीं, तय सीमा के बाद मेहमान अपनी फोन भी आगे नहीं ले जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)