बिहार Featured राजनीति

नीतीश सरकार पर VHP का बड़ा हमला, कहा -'सुशासन' में जनता त्रस्त, जिहादी मस्त

nitish-kumar

नई दिल्लीः बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने की खबरों के बीच जहां भाजपा अभी तक नीतीश कुमार के अगले आधिकारिक कदम का इंतजार कर रही है, वहीं आरएसएस से जुड़े महत्वपूर्ण संगठनों में से एक विश्व हिंदू परिषद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया है कि उनके ' सुशासन' में जनता त्रस्त और जिहादी मस्त है। बंसल ने नीतीश सरकार पर आजादी के अमृत महोत्सव का अपमान तक करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें..बिहार में सियासी हलचल तेज, राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू

एक तरफ जहां बिहार की राजधानी पटना में बैठकों का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार के 'सुशासन' में जनता त्रस्त व जिहादी मस्त हैं! एसडीपीआई तो सरकारी विद्यालयों को ही जिहादी अड्डा बनाने में जुटा है। बंसल ने आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का बिहार में अपमान करने का भी आरोप नीतीश सरकार पर लगाते हुए सरकार, राजनीति और यहां तक कि नौकरशाही में शामिल कुछ लोगों पर भी राज्य में जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बंसल ने कहा कि ऐतिहासिक नालंदा को भी नहीं छोड़ा गया।

उधर बिहार में सरकार बदलने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मंगलवार को राजधानी स्थित राबड़ी देवी के आवास पर बैठक कर रहा है। पार्टी के सभी विधायकों, एमएलसी और सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)