प्रदेश उत्तराखंड Featured

Uttarakhand Election: तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें कहां पड़ं कितने फीसदी वोट

election1-min

देहरादूनः उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील कर दिया है। वहीं, प्रदेशभर में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें उत्तरकाशी सबसे आगे है। यहां 56 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में जिलेवार मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह है-
अल्मोड़ा-43.17 प्रतिशत
बागेश्वर- 46.64 प्रतिशत
चंपावत-48.11 प्रतिशत
चमोली- 47.63 प्रतिशत
देहरादून- 45.66 प्रतिशत
हरिद्वार-54.40 प्रतिशत

ये भी पढ़ें..बसपा प्रमुख मायावती ने की अपील, बोलीं-भयमुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल करें

नैनीताल- 52.3 प्रतिशत
पौड़ी- 43.94 प्रतिशत
पिथौरागढ़- 45.50 प्रतिशत
रुद्रप्रयाग- 50.23 प्रतिशत
टिहरी- 44.74 प्रतिशत
उधम सिंह नगर-53.30 प्रतिशत
उत्तरकाशी- 56.23 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)